रायपुर। भिलाई स्थित श्री गुरु सिंध सभा सेक्टर-6 वार्षिक आमसभा 19 मई की सुबह 11 बज गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह ने बताया कि बैठक में पिछले सत्र का लेखा का विवरण प्रस्तुत किया जायेगा। इस दौरान वर्ष भर हुए सामाजिक आयोजन व आने-वाले वर्षों में समाज द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी सदस्यों को दी जायेगी।
दामोदर/मंजू/16मई