20 राज्यों के लाखों छात्र और शिक्षकों का सड़कों पर प्रदर्शन

-30 फ़ीसदी घटाया शिक्षा बजट
रियो डी जेनेरियो । ब्राजील सरकार ने शिक्षा का बजट लगभग 30 फ़ीसदी घटा दिया है। उसके बाद से ही पूरे देश भर में बड़े आंदोलन शुरू हो गए हैं। राष्ट्रपति जेर बोल्सनारो की सरकार के खिलाफ 27 में से 20 राज्यों के 200 से ज्यादा नगरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इसमें लाखों छात्र और शिक्षक भाग ले रहे हैं।
सबसे बड़ा प्रदर्शन रियो डी जनेरियो में हुआ, जहां 2 लाख छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने जलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां भी चलाई। इसके बाद छात्र और भड़क गए जिसके कारण जगह-जगह आगजनी की घटनाएं भड़क गई।
आंदोलनकारियों द्वारा नारा लगाया जा रहा था, हमें किताब चाहिए बंदूक नहीं। आंदोलन का नेतृत्व नेशनल स्टूडेंट यूनियन कर रही थी । सरकार का कहना था कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है। जिसके कारण शिक्षा का बजट 30 फ़ीसदी घटाया जाएगा । सरकार के इस निर्णय से छात्रों और शिक्षकों में भारी रोष है। 20 राज्यों में जगह-जगह आंदोलनकारियों ने मुख्य मार्गों पर कब्जा कर लिया है प्रदर्शनकारी हिंसक होकर सड़को पर उतर आये हैं।
रियो डी जेनेरियो में स्पेशल मिलिट्री पुलिस को तैनात करना पड़ा है।
एसजे/सोनी/17मई19