नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर के अनुसार विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लोकेश राहुल बेहतर रहेंगे। राहुल के पास इंग्लैंड के हालातों में खेलने के लिए अच्छी तकनीक है। वेंगसरकर को भरोसा है कि विराट कोहली की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी और इसके बाद से ही उन्हें चुनौती मिलेगी। वेंगसरकर ने कहा, ‘शिखर धवन और रोहित शर्मा के रूप में हमारे पास मजबूत सलामी जोड़ी है। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बेहतरीन हैं। मुझे लगता है कि लोकेश राहुल चौथे स्थान के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उनकी तकनीक शानदार है और वह शीर्ष तीन खिलाड़ियों के अच्छे पूरक हो सकते हैं। मेरा मानना है कि चौथे स्थान पर एक विशेषज्ञ बल्लेबाज होना चाहिए।’
वेंगसरकर ने राहुल के बारे में कहा, ‘वह एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं, अगर टीम जल्दी विकेट गंवा देती है तो वह मजबूती प्रदान कर सकते हैं और वैसे भी इतने लंबे टूर्नमेंट में अगर जरूरी हुआ तो वह पारी का आगाज भी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उसे अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए।’ वेंगसरकर को लगता है कि भारत के लिए सबसे बड़ी फायदेमंद चीज पिछले साल ब्रिटेन में पूर्ण सीरीज खेलने का अनुभव होगी। इस बल्लेबाज ने कहा, ‘इंग्लैंड में मौसम परेशानियां खड़ी कर सकता है और इससे प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ सकता है। तालमेल बिठाना हमेशा अहम होता है पर भारतीय टीम के लिये फायदेमंद चीज उनका पिछले साल इसी समय में इंग्लैंड में खेलना होगा।’
गिरजा/17मई