गरियाबंद,। जिला चिकित्सालय परिसर गरियाबंद में रेडक्रास ब्लड बैंक रायपुर एवं जिला चिकित्सालय गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 27 मई को निःशुल्क स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। पूर्व में यह शिविर 17 मई को आयोजित था। इसकी तिथि परिवर्तन कर अब यह आयोजन 27 मई को होगा। सिविल सर्जन डॉ. एन.के. यदु ने नागरिकों से अपील की है कि इस रक्तदान महादान कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर रक्तदान करे और मानवता का मिशाल बने। उन्होंने बताया कि कोई भी स्वस्थ महिला एवं पुरूष जिनका उम्र 18 से 65 वर्ष हो और हिमोग्लोबिन 12.5 ग्राम प्रतिशत से ज्यादा हो तथा जिनका वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा हो रक्तदान कर सकते हैं। एक युनिट रक्त से चार लोगों की जिन्दगी बचायी जा सकती है। कैसर रोगी एड्स रोगी सिकलिन रोगी हिपेटाईटिस.बी के रोगी आजीवन रक्तदान नहीं कर सकते तथा पिलिया एवं मलेरिया के रोगी 01 वर्ष तक एमेजर सर्जरी 02 वर्ष तक रक्तदान नही कर सकते। माईनर सर्जरी एवं टाईफाईट के रोगी 06 माह तक रक्तदान नही कर सकते। डॉ. यदू ने बताया कि रक्त का अभी तक कोई विकल्प ;कृत्रिम रक्त नहीं बना है अतः कोई भी खून की कमी सिकलिन थैलेसिमिया कैंसर ए दुर्घटना के मरीजों को आपके द्वारा दिया रक्त से ही जीवन बचाया जा सकता है।
पंकज/मंजू/17मई