प्रियंका गांधी वाड्रा का तंज, दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को प्रधानमंत्री बना दिया

मिर्जापुर । लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के मिर्जापुर में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश त्रिपाठी के लिए किया। वहीं, बता दें कि आखिरी चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजते ही थम जाएगा। सातवें चरण में 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें सबसे अहम सीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट है,जहां से वह एक बार फिर उम्मीदवार हैं। इसके अलावा, जिन सीटों पर सबकी खास नजर होगी उनमें से एक है पटना साहिब संसदीय सीट,जहां से बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा खड़े हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के रविशंकर प्रसाद से है।
वहीं पश्चिम बंगाल में लोकसभा की उन नौ सीटों के लिए गुरुवार को रात 10 बजे प्रचार समाप्त हो गया जहां अंतिम चरण में चुनाव होने हैं। देश में यह पहली बार हो रहा है जब तय समय से 20 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म कर दिया गया। चुनाव आयोग ने बताया कि दक्षिण बंगाल की नौ संसदीय सीटों पर रविवार को मतदान होना हैं, जहां 111 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1,49,63,064 मतदाता के हाथों में होगा।
वहीं मिर्जापुर में रोड़ शो को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आपकी समस्याओं को सुलझाने के लिए कुछ नहीं किया गया। पांच साल बीत गए और किसानों को साल में छह हजार देना चाहते हैं। छह हजार दस सदस्यों के परिवार में कितना हुआ। एक रुपया एक सदस्य को दे रहे हैं और इस कहते हैं कि किसान सम्मान योजना है। यह किसान अपमान योजना? प्रियंका ने कहा कि आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को प्रधानमंत्री बना दिया। इससे अच्छा होता कि अमिताभ बच्चन को ही बना देते। पिछले चुनाव में कहा था 15 लाख देने वाले थे। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कह दिया कि वह तो जुमला था। अब यह चुनाव आ गया तो कोई कहानी बनानी पड़ेगी। अब किसान सम्मान योजना लाए हैं। आपके खातों में दो-दो हजार डाल रहे हैं। कहां 15 लाख के सपने दिखाए और कहां दो हजार दिए।
प्रियंका ने कहा कि किसानों की आमदनी आधी हो गई है। 12 हजार किसानों ने पांच साल में आत्महत्या की है। हजारों की संख्या में किसान प्रधानमंत्री से मिलने गए उनके पैरों में छाले थे। लेकिन प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं हुई किसानों से बात करने की। आप इतने शक्तिशाली हो फिर भी किसानों से डरते हो।
आशीष/17 मई 2019