बेंगलुरु । गोडसे पर गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान के समर्थन में ट्वीट पर विवाद के बाद केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने सफाई दी है। अनंत कुमार हेगड़े का कहना है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। हेगड़े ने गोडसे पर किए गए ट्वीट भी डिलीट कर दिए। अनंत कुमार हेगड़े ने सफाई में कहा कि गांधी के हत्यारे के लिए कोई सहानुभूति नहीं हो सकती है। बता दें कि इसके पूर्व हेगड़े के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट हुआ था कि गोडसे के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है और माफी मांगने की जरूरत नहीं है। एक दिन पहले ही साध्वी प्रज्ञा ने गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। हालांकि, बयान पर आलोचना के बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी। हेगड़े ने ट्वीट किया, मेरा ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक हो गया था। गांधी जी की हत्यारे के लिए कोई सहानुभूति नहीं हो सकती। उनके राष्ट्र के लिए योगदान का हम सभी का पूरा सम्मान है। एक अन्य ट्वीट में हेगड़े ने लिखा,पिछले एक हफ्ते में मेरा ट्विटर अकाउंट दो बार हैक हो चुका है और उससे कई ट्वीट किए गए बाद में डिलीट कर दिया गया है।’ इन ट्वीट्स को लेकर हेगड़े ने खेद भी जताया है।
इसके पूर्व सांसद अनंत कुमार हेगड़े के ट्विटर अकाउंट से प्रज्ञा का बचाव करते हुए ट्वीट हुआ था कि उन्हें खुशी है कि 70 साल बाद बदले हुए वैचारिक माहौल में गोडसे पर बहस हो रही है और दोषी को सुने जाने के लिए अच्छी गुंजाइश दी जा रही है। नाथूराम गोडसे को आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी। उन्होंने आगे यह भी लिखा, ‘यह समय मुखर होने और बयान पर शर्मिंदा न होने का है।
आशीष/17 मई 2019