चारू असोपा नजर आयेंगी ‘लाल इश्क‘ में

टेलीविजन अभिनेत्री चारू असोपा ‘विक्रम बेताल की रहस्य  गाथा’ में नयनतारा का नकारात्मक किरदार निभाती हुई नजर आयीं थीं और अब एक बार फिर वह ‘लाल इश्क’ में होंगी। इसमें वह काली माता की भूमिका निभाती नजर आयेंगी।

 चारू कहती हैं, ‘’काली माता की स्क्रिप्ट और उसकी कल्पना मुझे सही मायने में पुराने दिनों में लेकर गयी और मुझे उस समय की याद दिला गयी जब मेरी मां, देवी काली के रुद्र रूप की कहानियां सुनाया करती थीं। मैंने उनकी कहानियों को याद किया, जहां देवी सारी बुरी शक्तियों के खिलाफ लड़ती है, जो उन्हें नुकसान पहुंचाने वाली होती हैं। सच कहूं तो उन अच्छीं यादों की वजह से ही मैंने ‘लाल इश्क’ की यह भूमिका स्वीकार की और कहीं ना कहीं यह मेरी मां द्वारा सुनायी कहानियों का ही रूप है।