मुंबई,:व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में बाजार अग्रणी, टाटा मोटर्स ने अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराने के लिए जेएंडके बैंक के साथ हाथ मिलाया है। दोनों संस्थाएं सामान ढोने वाले कार्गो वाहनों और सार्वजनिक वाहनों की पूरी श्रेणी के लिए लोगों को नए-नए रिटेल फाइनेंस सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए साथ काम कर रहे हैं। इससे कॉमर्शियल वाहनों की खरीदी को बढ़ावा मिलेगा और सुनिश्चित होगा कि इन वाहनों के सर्वश्रेष्ठ ढंग से संचालन में अंतिम उपभोक्ताओं को लाभ मिले।
जेएंडके बैंक लिमिटेड की स्थापना 1938 में की गई थी और इसने 1000 से ज्यादा शाखाओं के माध्यम से देश भर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। यह जम्मू-कश्मीर में यूनिवर्सल बैंक के रूप में कार्य करता है। “डिजिटल इंडिया” कैंपेन की शुरुआत के साथ, जेएंडके बैंक ने अपने अधिकतर उत्पादों को ग्राहक केंद्रित टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित कर लिया है और इसने खुदरा बैंकिंग के क्षेत्र में प्रभावशाली भूमिका निभाने के लिए सबसे आगे रहने की काबिलियत विकसित कर ली है।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर टाटा मोटर्स में सीवीबीयू के सेल्स एंड मार्केटिंग विभाग के वाइस प्रेसिडेंट श्री आर. टी. वासन ने कहा, “ये दो प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच काफी शानदार और स्वागत करने योग्य समझौता है।