हम सब करेंगे मतदान…पांच वर्ष में मिलता है मौका ………..एफ.ओ.बी. ने किया सघन मतादाता जागरूकता अभियान

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार
इंदौर

इंदौर 17 मई. इंदौर में रविवार, 19  मई को होने वाले लोकसभा के चुनाव में
अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सूचना और
प्रसारण मंत्रालय के इंदौर स्थित क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो ( फील्ड
आऊटरीच ब्यूरो ) ने ग्रामीण क्षेत्रों में सघन प्रचार कर मतदाताओं को
अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया. पालिया, बघाना,
पतावली, माताबरोड़ी, उषापुरा, फुलकराड़िया, खजुरिया रेशमकेंद्र और खजुरिया
में मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे आग्रह किया गया कि वे स्वयं मतदान करें
और अपने परिवार और गांव के अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिये
प्रेरित करें. ग्रामीण मतदाताओं को बताया गया कि वे मतदान करने जाते समय
अपने साथ मतदाता परिचय पत्र जरूर ले जायें. यदि उनका नाम मतदाता सूची में
है लेकिन उनके पास मतदाता परिचय पत्र नहीं है तो वे अपने साथ चुनाव आयोग
द्वारा मान्य किये गये अन्य परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, बैंक की पासबुक,
पेन कार्ड, मनरेगा का जाब कार्ड आदि पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र
जरूर लेकर जायें.

     क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने
ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि इस चुनाव में भी पिछले वर्ष हुये विधानसभा के
चुनाव के समान ही ई.वी.एम. के साथ वी.वी.पेट मशीन रहेगी. ई.वी.एम. में
अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिन्ह के आगे की बटन को दबाने के
बाद वी.वी.पेट में परची में देखें जिसमें जिसे अपना मत दिया है उस
उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह दिखाई देगा. यह परची केवल सात सैकंड तक
ही दिखाए देगी तथा उसके बाद मशीन के बाक्स में गिर जायेगी. मतदाताओं को
बहुत ही सावधानी से बटन दबाने की हिदायत देते हुये बताया गया कि एक बार
बटन दबाते ही आपका मतदान हो जायेगा, दुबारा मौका नहीं मिलेगा. ग्रामीण
मतदाताओं में विजय चौहान, कमल सांवरिया, रामसिंह, बाबूलाल, कैलाश पटेल,
दिलीप ठाकुर, लखनलाल, गोपीलाल सिसोदिया, कृपाराम राठौर, रमेश यादव, सुनील
कुमार, दारासिंह, राजेश जाट, मांगीलाल यादव आदि ने कहा कि उन्हें
ई.वी.एम. और वी.वी.पेट मशीन पर पूरा भरोसा है. अनेक मतदाताओं ने बताया कि
उन्हें विधानसभा चुनाव में वी.वी.पेट की जानकारी नहीं होने के कारण वे
परची नहीं देख पाये थे लेकिन इस बार गांव में इसका प्रदर्शन किया गया. अब
हम वी.वी.पेट में परची जरूर देखेंगे. तथा अन्य मतदाताओं को भी देखने के
लिये कहेंगे.