बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र पर पिता ने किया पहले वोट देने का आह्वान

सोलन। लोकतंत्र के महाकुंभ में वोट रूपी आहुति डालने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह होता है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने की मुहिम चलाई है। वहीं एक पिता ने बेटी के विवाह के लिए छापे निमंत्रण पत्र में लोगों को विवाह में आमंत्रित करने के साथ पहले वोट देने का आह्वान किया है। निमंत्रण पत्र में अपील का यह स्टिकर सील किया गया है, जो स्वत: ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के चुहूवाल गांव में भाग सिंह चंदेल की बिटिया का विवाह १९ मई को है। इसी दिन लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। निमंत्रण पत्र के साथ अपील की गई है कि शादी वाले दिन मतदान अवश्य करें। अपील भी ऐसी है कि बिना पढ़े इसे कोई छोड़ नहीं सकता है, क्योंकि अपील के स्टिकर से निमंत्रण पत्र को सील किया है और कार्ड पाने वाला शख्स जैसे ही कार्ड को खोलता है तो यह अपील उसे दिख जाती है। चुहूवाल निवासी भाग सिंह चंदेल का कहना है कि उनकी बिटिया के विवाह के दिन मतदान होना है और लोगों को जागरूक बनाने के दृष्टिगत निमंत्रण पत्र पर वोट डालने की अपील प्रकाशित की है। उन्होंने कहा कि उनका पैतृक गांव मित्तियां में है और वह पहले अपने पैतृक गांव जाकर मतदान करेंगे और उसके उपरांत विवाह की रस्में पूरी करके कन्यादान करेंगे।
संदीप सिंह/देवेंद्र/नई दिल्ली/१८/मई/२०१९/