महिला पत्रकार से बदसलूकी में आरोप पत्र दाखिल

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी की रैली में महिला पत्रकार से बदसलूकी व धमकी देने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। यह रैली जनवरी २०१८ में आयोजित हुई थी और करीब २० लोगों ने महिला पत्रकार को धमकी देते हुए भद्दे इशारे किए थे। दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस अदालत की महानगर दंडाधिकारी प्रीति परेवा के समक्ष नोएडा निवासी अपूर्वा सिंह के खिलाफ रास्ता रोकने, अभद्र इशारे व भाषा का प्रयोग, धमकी देने संबंधी धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया है।
पुलिस ने पेश आरोप पत्र में वीडियो फुटेज की सीडी के साथ कई दस्तावेज व फोरेंसिक रिपोर्ट संलग्न की है। अपूर्वा सिंह से पुलिस ने पूछताछ की थी लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस के अनुसार निजी समाचार चैनल की महिला पत्रकार से करीब २० लोगों ने ९ जनवरी २०१८ को बदसलूकी की, उसका रास्ता रोका और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।