इंदौर । हाईकोर्ट के जज और वकीलों ने शुक्रवार को कोर्ट परिसर में आइसक्रीम पार्टी कर गर्मी की छुट्टियों का स्वागत किया। 58 साल पुरानी परंपरा निभाते हुए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जजों को आइसक्रीम सर्व की। इसके बाद शुरू हुआ गर्मी की छुट्टियों का जश्न। शनिवार से न्यायालयों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो रहा है। हर साल छुट्टियों से पहले अंतिम कार्य दिवस पर यह आयोजन होता है। शुक्रवार दोपहर से ही कोर्ट परिसर स्थित बगीचे में वकील जमा होने लगे थे। डेढ़ बजे आयोजन शुरू हुआ। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश आर भटनागर ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति एससी शर्मा को आइसक्रीम सर्व की। इस मौके पर जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, जस्टिस विवेक रूसिया, जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला, जस्टिस वीरेंदर सिंह, जस्टिस एसके अवस्थी, जस्टिस वंदना कसरेकर, जस्टिस रोहित आर्य, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार अनिल वर्मा, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरीश पटवर्धन, अतिरिक्त महाधिवक्ता रवींद्रसिंह छाबड़ा, भी मौजूद थे।