आर्थिक सहायता और अनुदान के लिए आवेदन 31 अगस्त तक

राजनांदगांव,। राज्य शासन के संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय द्वारा अशासकीय संस्थाओं से विŸाय वर्ष 2019.20 में आर्थिक सहायता अनुदान के लिए 31 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अशासकीय संस्थाएं आयोजनकर्ता नया प्रस्ताव सहायक अनुदान की विस्तृत जानकारी और निर्धारित प्रपत्र संस्कृति एवं पुरात्व विभाग की वेबसाईट से अपलोड किया जा सकता है। संयुक्त कलेक्टर एमडी तिगाला ने इस संबंध में बताया है कि संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय द्वारा अशासकीय संस्थाओं के साथ जिलों में हर साल आयोजित होने वाले मेलों, महोत्सवों, साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अशासकीय संस्थाओं को कलेक्टर के माध्यम से आबंटन जारी किया जाता है। राजनांदगांव जिले के अशासकीय संस्था और आयोजन कर्ता सहायक अनुदान के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन संस्कृति विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।
पंकज/मंजू/18मई