कांकेर,। पी.ए.सी.एल. कंपनी के निवेशकों के धन वापसी करने के लिए 1 मार्च से 30 अप्रैल तक जिले के सभी जनपद पंचायतों में निःशुल्क सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए थे। सेबी ऑनलाईन धन वापसी की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। इस समय को बढ़ाकर अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी गई है। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने जिले के समस्त निवेशकों से जमा धन वापसी हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है। निवेशकों द्वारा पी.ए.सी.एल. कंपनी में जमा राशि के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालयों में ऑनलाईन प्रविष्टि की जा रही है।
पंकज/मंजू/18मई