गतवा समपार फाटक १८ से २३ मई तक रहेगी बंद

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर रेल मंडल के अन्तर्गत बिलासपुर-अनुनूपुर सेक्शन के करगीरोड-सल्कारोड रेलवे स्टेशनो के बीच किलोमीटर ७५१/१७-१९ पर स्थित गतवा समपार फाटक क्रमांक बी.के.-१८ में सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण किया जा रहा है । इस कार्य के सब-वे निर्माण के लिए बनाए गए बाक्स को स्थापित करने हेतु अंतर्गत दिनांक १८ मई, २०१९ को प्रात: ०८.०० बजे से दिनांक २३ मई, २०१९ को सायंकाल १८.०० बजे तक समपार फाटक अस्थायी रूप से बंद रहेगा। गतवा फाटक बंद रहने के दौरान सडक़ वाहन एवं स्थानीय नागरिकों का आवागमन रतनपुर समपार क्रमांक बी.के.-१७ कि.मी. ७४९/२१-२३ से जारी रहेगा ।