रांची, । राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए रविवार को सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे है। मतदान शुरू होने के पहले ही सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी। इन तीन लोकसभा सीटों के लिए पहले चार घंटे में पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 30.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शाम चार बजे तक मतदान केंद्र पहुंच जाने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। गोड्डा में पहले दो घंटे में 30.15 दुमका में 28.60 और राजमहल में 32.22 प्रतिशत मतदान की खबर है।
इससे पहले आज मतदान शुरू होने के एक घंटे पहले ही सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराया गया। इस दौरान कुछ ईवीएम व वीवीपैट में खराबी आने की सूचना पर उसे दुरुस्त कर लिया गया या फिर बदल दिया गया।राजमहल, दुमका, और गोड्डा लोकसभा सीट के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारे देखी जा रही है । मतदाताओं में मतदान करने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है । पंक्तियों में खड़े मतदाता उत्सुकता से अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। सभी बूथों पर महिला मतदाता की लंबी कतारें लगी हुई है।
इधर,चुनाव आयोग की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है। मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर पेयजल, गर्मी से बचने के लिए छाया और अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। राज्य की इन तीन लोकसभा सीटों के लिए कुल 42 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें 37 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी हैं. इनमें राजमहल सीट से 14, दुमका से 15 और गोड्डा सीट से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन तीन सीटों के लिए कुल 6258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 489 मतदान केंद्र शहर औऱ 5769 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 45,64,681 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 23,64,541 पुरुष, 22,00,119 महिला और थर्ड जेंडर के 21 मतदाता है। इस चुनाव में 62,762 नए मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। नए मतदाताओं में 38,403 पुरुष, 24,355 महिला और 4 थर्ड जेंडर के हैं।
सिन्हा/11.30/19मई19