मानसिक विक्षिप्त नदीं मे कूंदा

श्योपुर जिले के बड़ौदा थाना क्षेत्र हथवारी में पार्वती एक्वार्ड पुल पर से मानिसक विक्षिप्त युवक ने पार्वती नदी में छलांग लगा दी। युवक की डूबने मौत हो गई। युवक की पहचान सुग्रीव पुत्र घनश्याम मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर लिया है। हथवारी निवासी सुग्रीव पुत्र घनश्याम मीणा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसका इलाज चल रहा था। वह शनिवार को हथवारी में बालुंदा स्थित पार्वती एक्वार्ड पर पहुंचा और उसने वहां से छलांग लगा दी। जिससे वह नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुग्रीव के शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भिजवाया है।
राजेश शर्मा / १९ मई २०१९