महिला ने जहर निगला- ससुरालवालों पर प्रताडना का आरोप

श्योपुर देहात थाना क्षेत्र के छोटा खेड़ा गांव में शनिवार को एक महिला ने ससुराल पक्ष से तंग आकर जहर खा लिया। महिला को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छोटा खेड़ा निवासी रामगढ़ी की शादी नागर गांवड़ा के धर्मेंद्र मीणा से हुई थी। इसके बाद ससुराल पक्ष महिला को प्रताड़ित करने लगा। महिला प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके छोटा खेड़ा में आकर रहने लगी। शनिवार को प्रताड़ना से तंग आकर रामगढ़ी ने जहर खा लिया
राजेश शर्मा / १९ मई २०१९