जयपुर पुलवा में जैश- ए- मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी हमले के बाद हुए एयरस्ट्राइक को राजस्थान सरकार ने पाठ्यक्रम में शामिल किया है। एक तरफ कांग्रेस नेताओं ने बालाकोब् एयरस्ट्राइक की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए थे, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने भारतीय सेना के शौर्य की इस कहानी को अब स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बना दिया है। पाठ्यपुस्तक में ना केवल विंग कमांडर अभिनंदन के बहादुरी को दिखाया गया है, बल्कि केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का भी जिक्र है, जो जयपुर से भाजपा के उम्मीदवार है। बता दें कि साल 2004 के समर ओलंपिक्स में राठौर में पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था। भारतीय वायु सेना के इस बहादुरी के किस्से को 9वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा और बहादुरी की परंपरा नामक एक अध्याय के रूप में जोड़ा गया है। इसमें विद्यार्थियों को वीर योद्धाओं की कहानियां पढ़ाई जाएंगी। बता दें कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा विंग कमांडर अभिनंदन ने जोधपुर से ही पूरी हुई थी। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने नई पाठ्यपुस्तक के बारे में कहा कि हम शिक्षा के राजनिती नहीं करते। हमने विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए स्कूली पाठ्यपुस्तक में योद्धाओं की कहानियां शामिल करने के अपने वायदे को पूरा किया है।
हर्षिता/ 19 मई 2019