लखनऊ । लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 13 संसदीय सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इस बीच दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र 124 वर्ष के शिवानंद बाबा ने भी किया वाराणसी के भेलूपुर के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने अनुशासन और अच्छे खानपान को अपनी सेहत का राज बताया है। वह दिन में 1 घंटा व्यायाम भी करते हैं। इस चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबटर्सगंज में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित राबटर्सगंज, दुद्धी और चकिया में मतदान शाम चार बजे समाप्त हो गया। लोकसभा की 13 सीटों के साथ रविवार को आगरा (उत्तरी) विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। चुनाव के इस चरण में दो करोड़ 36 लाख 38 हजर 797 मतदाता 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
सन 2014 में इस चरण में 54.96 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से उम्मीदवार हैं, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी शालिनी यादव से है। इसके अलावा गाजीपुर से मनोज सिन्हा, मिर्जापुर में अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल, चंदौली से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा महेन्द्र नाथ पांडेय के अलावा गोरखपुर से भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं भाजपा प्रत्याशी रविकिशन चुनाव मैदान में है।