श्री उमिया पाटीदार हायर सेकेण्डरी स्कूल तिल्लौर खुर्द में मनाया ग्रीन डे किया पौधरोपण

इन्दौर हरियाली अमावस्या के अवसर पर श्री उमिया पाटीदार हायर सेकेण्डरी स्कूल तिल्लौर में आयोजित वृहद पौधारोपण कर कक्षा 3 से कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों ने त्रैमासिक प्रोजेक्ट के रूप में पौधों के पोषण, संरक्षण और अध्ययन का संकल्प लिया। पौधारोपण के इस आयोजन में दौरान कुछ विद्यार्थी गमलों को तैयार कर रहे थे, कुछ मिट्टी ला रहे थे, कुछ पौधों को सहेज रहे थे जिसके चलते देखते ही देखते पूरा विद्यालय परिसर सुंदर पौधों से सुशोभित हो गया। इस अवसर पर प्री एवं प्रायमरी कक्षाओं में ग्रीन डे भी मनाया गया जिसके तहत हरे वस्त्र पहनकर वृक्ष,फल, सब्जी की वेशभूषा में नन्हे विद्यार्थियों ने डांस किया, गीत गाए और हरियाली, पेड़, हरी सब्जियों का महत्व जाना।