: नई दिल्ली में आयोजित हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 का मुख्य प्रायोजक सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भारत के 5G भविष्य की झलक प्रदान कर रहा है, जिससे कंपनी का ग्लोबल इनोवेशन कौशल सामने आएगा। कंपनी कई तरीकों से यह दर्शा रहा है कि 5G से देशभर के लोगों पर कैसे प्रभाव पड़ेगा और सैमसंग के 5G सॉल्यूशन्स के ज़रिए उनके घर, स्टेडियम, सड़कों और खेतों में जीवन कैसे बेहतर बन पाएगा।
सैमसंग ने भारत के पहले बड़े स्तर के 5G परीक्षण के लिए अपने प्लान की भी घोषणा की, जो दूरसंचार विभाग (DoT) के सहयोग से 2019 की पहली तिमाही में शुरू किया जाएगा।
इवेंट में अपने मुख्य भाषण में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के नेटवर्क बिज़नेस के प्रेसिडेंट और हेड, यंगकी किम ने कहा, ‘सैमसंग उद्योग जगत के लीडर्स के साथ भारत की पूरी क्षमता को अनलॉक करने के लिए 5G के लिए मार्ग तैयार करेगा।’