वायु सेना को एयरोस्पेस पॉवर बनायें कमांडर: वायु सेना प्रमुख

नयी दिल्ली 02 नवम्बर (वार्ता) वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कमांडरों से वायु सेना को एयरोस्पेस पॉवर बनाने के लिए सभी विमानों और हथियार प्रणालियों की क्षमता बढाने के हर संभव प्रयास करने को कहा है।

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने पश्चिम वायु सेना कमान के स्टेशन कमांडरों के दो दिन चले सम्मेलन को संबोधित करते हुए संचालन संबंधी संरचनाओं के विकास और उन्हें तैयार रखने पर जोर दिया और वायु सेनाकर्मियों को नयी तथा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए कहा जिससे कि वायु सेना को एयरोस्पेस पॉवर के बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि भविष्य के सभी अभियानों में पश्चिम वायु सेना कमान की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । कमान ने विभिन्न मौकों पर राहत और बचाव अभियान में भी बढचढ कर योगदान दिया है। उन्होंने कमांडरों को गगनशक्ति अभ्यास के अनुभवों का फायदा उठाते हुए मिशन क्षमता बढाने के लिए प्रेरित किया। आंतरिक सुरक्षा स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कमांडरों से अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा।
सम्मेलन में कमान के सभी स्टेशनों के कमांडरों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
संजीव सत्या
वार्ता