शो ‘वागले की दुनिया’ में वागले और जोशीपुरा परिवार अपने-अपने स्टाइल्स में करवाचौथ का जश्न मनाने के लिये तैयार हैं। सखी भी अपने दोस्त विवान की अच्छी सेहत के लिये व्रत रखना चाहती है। लेकिन राजेश को यह सही नहीं लगता है। इसी बीच, यामिनी को तत्काल एक विज्ञापन के लिये शूटिंग का ऑफर मिलता है। अपनी पत्नी का हर कदम पर साथ देने वाले पति की तरह दक्षेश यामिनी के साथ स्टूडियो जाता है और वहां पहुंचने पर उन्हें पता चलता है कि यह विज्ञापन एक कुकिंग ऑयल कंपनी के लिये है, जिसमें यामिनी को खाते हुये दिखाया जायेगा। इससे यामिनी और दक्षेश असमंजस में पड़ जाते हैं। एक ओर, महामारी की वजह से दक्षेश के बिजनेस को नुकसान हुआ है और ऐसे में विज्ञापन से मिलने वाले पैसे यामिनी के लिये काफी मायने रखते हैं। वहीं दूसरी ओर, करवाचौथ के व्रत की वजह से वह कुछ खा-पी नहीं सकती और ऐसे में विज्ञापन का ऑफर उसे छोड़ना पड़ सकता है।