तेरा यार हूँ मैं’ ने पूरे किए 300 एपिसोड्स!

शो ‘तेरा यार हूँ मैं’ ने 300 शानदार एपिसोड्स का सफर पूरा कर लिया है। 

300 एपिसोड्स पूरे होने की उपलब्धि का जश्‍न मनाने के लिये शो के कास्‍ट और क्रू ने सेट पर केक काटा और इस सफलता के पीछे खड़े हर सदस्‍य को बधाई दी। इस शो में प्रियाल गौर, राजेन्‍द्र चावला, जया ओझा, निहारिका रॉय, अंश सिन्‍हा, विराज कपूर और एकाग्र द्विवेदी की भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं।

राजीव बंसल की भूमिका निभा रहे सुदीप साहिर ने कहा,अपने शो को अच्‍छा प्रदर्शन करते और अपने किरदार को प्‍यार मिलता देखने पर हमेशा गर्व होता है। 

दलजीत बग्‍गा की भूमिका निभा रहीं सायंतनी घोष ने कहा, “यह जानकर मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रही हूँ कि हमारे दर्शक इस शो पर लगातार  अपना प्‍यार बरसा रहे हैं।