आईएनआईएफडी इन्दौर टाइम्स फैशन वीक में रैंप पर पहले दिन स्टूडेंट्स के डिजाइन्स छाए –

:: तीन दिवसीय फैशन वीक की हुई धमाकेदार शुरुआत ::
:: स्टूडेंट्स के डिजाइन पहनकर प्रोफेशनल मॉडल्स चली रैंप पर ::
:: एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी किया स्टूडेंट्स के लिए रैम्प वॉक ::
इन्दौर । ‘आईएनआईएफडी इन्दौर टाइम्स फैशन वीक’ के पहले दिन का आगाज बड़ा ही धमाकेदार रहा। पहला दिन ‘आईएनआईएफडी-डे ज़ेनजी’ के नाम रहा, जिसमें 12 राउंड में स्टूडेंट्स के कलेक्शन को प्रोफेशनल मॉडल्स ने रैंप पर उतारा।
यह पहला दिन आईएनआईएफडी के स्टूडेंट के नाम रहा। स्टूडेंट्स ने इस दिन के लिए ‘चार फैशन सीजन’ थीम पर काम किया था, जिसमें हर थीम में तीन राउंड किये गए। थीम रिजॉर्ट 2022, फॉल 2021, प्री फॉल 2022 और स्प्रिंग समर 2022 में हर थीम पर 3 राउंड (टोटल 12 राउंड) में करीब 94 स्टूडेंट्स के द्वारा तैयार 194 आउटफिट को प्रोफेशनल मॉडल्स रैंप पर लेकर उतरीं। इन तीन राउंड में पहला राउंड रेडी टू वियर में स्टूडेंट्स के लिए एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने रैम्प वॉक किया। म्यूजिक की धुन पर रैम्प पर पड़ते कदम और तालियों की गड़गड़ाहट ने स्टूडेंट्स के हौसले तो बढ़ाये ही, उनके काम को भी सार्थक किया। दूसरा राउंड कुटयोर और तीसरा राउंड ब्राइडल और ट्रेडिशनल के साथ फेस्टिवल सीजन का रहा। फेस्टिवल को देखते हुए स्टूडेंट्स ने रंगों को फेब्रिक के सिलेक्शन का कमाल कॉम्बिनेशन दिखाया। स्टूडेंट्स ने फैशन डिजाइनिंग की एचओडी सोनिका भगत, किरण शर्मा और मेंटर सौरभकांत श्रीवास्तव के गाइडेंस में सभी आउटफिट को तैयार किया। इसमें सभी अलग-अलग सीजन को ध्यान में रखते हुए डिजाइंस तैयार किए गए। कलर्स के साथ ही कपड़े का चुनाव और उस पर की जाने वाली एंब्रॉयडरी और प्रिंटिंग पर भी स्टूडेंट्स ने 10 से ज्यादा फैकल्टी के गाइडेंस में काम किया, जो रैंप पर बेहद खूबसूरती से नजर आया। तेज म्यूजिक की धुन पर जब रैम्प पर मॉडल्स इन आउटफिट्स को पहनकर उतरीं, तो लगा किसी प्रोफेशनल डिजाइनर्स ने इनपर काम किया है।
मॉडल्स के रैम्प पर पड़ते कदम और तालियों की लगातार गड़गड़ाहट ने स्टूडेंट्स का हौसला भी बढ़ाया। स्प्रिंग समर 2022 थीम के लिए स्टूडेंट्स ने हल्के रंगों और कपड़ों का सिलेक्शन किया, तो ब्राइडल कलेक्शन में भी स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी और आयडिया बेहद खूबसूरती से नजर आए, जिसे रैम्प की लाइट्स और संगीत ने और निखार दिया। पहले दिन आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स और एलुमनाई ने लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन ‘फ्लेयर’ भी लगाई, जिसमें प्रोडक्ट, गारमेंट और फूड आइटम्स रखे गए। स्टूडेंट्स ने इस दौरान फ्लैश मॉब भी किया। मध्यभारत के इस सबसे बड़े फैशन वीक को देखने के लिए बड़ी संख्या में इन्दौर के लोग पहुंचे। ‘आईएनआईएफडी इन्दौर टाइम्स फैशन वीक’ के पहले दिन इस मंच से कोरोना वॉरियर्स का भी सम्मान किया गया।