भोपाल । कर्तव्य के दौरान देश भर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस झण्डा दिवस एवं पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज शाम पुलिस लाइन नेहरू नगर पार्क में 7वी वाहिनी पुलिस बैंड टीम द्वारा “सम्मान समारोह” का आयोजन रखा गया था।
सम्मान समारोह का शुभारंभ शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर किया गया। उपरांत 7वीं वाहिनी विसबल बैंड टीम द्वारा विभिन्न देशभक्ति व धार्मिक गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित दशर्को/पुलिस परिवार को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उपस्थित स्टॉफ व पुलिस परिवार द्वारा बैंड टीम की मनमोहक प्रस्तुति की काफ़ी सराहना की एवं तालियां बजाकर टीम का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर डीएसपी लाइन विक्रम सिंह रघुवंशी, आरआई दीपक पाटिल द्वारा बैंड टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर बेहद यादगार प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।