इंदौर । धार्मिक और सांस्कृतिक पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार रामकृष्ण मुले को प्रतिष्ठित शंकराचार्य पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नरसिंहपुर के परमहंसीगंगा आश्रम में द्वारका शारदापीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के हाथों प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की 101वीं जयंती के अवसर पर दिया गया। सम्मान के तौर पर मुले को एक प्रशस्तिपत्र, शाल, श्रीफल और एक लाख रुपये की सम्मान निधि भेंट की गई।
पुरस्कार समारोह में संयोजक ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद महाराज ने बताया कि यह पुरस्कार ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने शुरू किया था। उनका मानना था कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और जो पत्रकार पीत पत्रकारिता से दूर रहकर काम करते हैं, वे इस सम्मान के सही अधिकारी हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह पुरस्कार हर साल एक पत्रकार को दिया जाता है।
इस अवसर पर इंदौर के शंकराचार्य मठ के अधिष्ठाता ब्रह्मचारी डॉ. स्वामी गिरीशानंद महाराज, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।