इंदौर । अग्रवाल समाज के सार्थक दीपावली अभियान में आज श्यामाचरण शुक्ल नगर बस्ती के दो सौ अधिक बच्चों को दीपावली की पूर्व बेला में उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम संयोजक अरविंद बागड़ी, किशोर गोयल, राजेश बंसल, संजय बांकड़ा, गोविंद सिंघल ने इस अवसर पर बस्ती के बच्चों को आतिशबाजी एवं मिठाई सहित उपहार भेंट किए। श्यामाचरण शुक्ल नगर के जगदीश वानखेड़े एवं हरीश कटारिया ने अभियान से जुड़े समाजसेवी बंधुओं का स्वागत किया। श्यामाचरण शुक्ल नगर बस्ती तत्कालीन मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल के शासनकाल में बसाई गई थी और तब से ही यहां दो हजार से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं। इन सभी परिवारों के बीच सार्थक दीपावली अभियान से जुड़े कार्यकर्ता पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम भी पूछी। कार्यक्रम संयोजक कुलभूषण मित्तल कुक्की ने बताया क अभियान के अंतर्गत शनिवार 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अत्रीदेवी स्कूल सुदामा नगर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों को उपहार भेंट किए जाएंगे।