-बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के सदस्य श्री चौहान ने समीक्षा बैठक ली
भोपाल । बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान की अध्यक्षता में कोविड-19 से प्रभावित भोपाल जिले के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था एवं बाल श्रम शिक्षा वृत्ति बच्चा भर्ती प्रत्यावर्ती महिलाओं के बेहतरी के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर उमराव सिंह मरावी, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
बैठक में जिले के सामाजिक संस्थाएं एनजीओ भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे अलग-अलग अभियानों के अंतर्गत प्रभावित बच्चों के क्या व्यवस्था में सुधार लाने के लिए समीक्षा की गई।
बैठक में निर्देश दिए की कोविड महामारी के कारण बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर हुआ है जिससे स्कूल छोड़ चुके बच्चो को पुनः शिक्षा से जोड़ने का जिले में विशेष अभियान चलाया जाए। नशा मुक्ति अभियान को सभी विभाग मिलकर चलाए जिससे बच्चो की शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार लाया जा सके और समाज में उनको सम्मानजनक स्थान मिल सके।
श्री चौहान ने कहा कि जिले में नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और पुलिस बल भी अभियान में अपना विशेष सहयोग दें। जिले में सामाजिक संस्थाओं ने जो अलग-अलग सर्वे किए हैं जिसके माध्यम से भिक्षावृत्ति शिक्षा से दूर होते जा रहे, शिक्षा में ड्रॉपआउट छात्रों की पुनः शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किया जाए।
बच्चों की शिक्षा में नैतिक शिक्षा और मौलिक अधिकारों को भी पढ़ाया जाए जिससे उनको अपने कर्तव्यों के साथ अधिकारों का भी ज्ञान हो और समाज में बेहतर नागरिक बने।
बच्चों को समाज में बेहतर वातावरण देने के लिए हर स्तर पर काम किया जाने की आवश्यकता है इसके लिए सभी नागरिकों को मिलकर प्रयास करने होंगे जिससे भविष्य में प्रदेश के विकास और तरक्की में सबका योगदान रहे।