भावनगर | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को भावनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाय-यू) के तहत रु. 58.83 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 1088 ईडब्ल्यूएस-1 आवासों का लोकार्पण किया| इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल उपस्थित रहे| भावनगर महानगर पालिका क्षेत्र में पीएमएवाय के नवनिर्मित आवासों का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रपति ने दिवाली से पहले गृह प्रवेश करनेवाले लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं| राष्ट्रपति ने प्रतीक स्वरूप 5 लाभार्थियों को आवास की चाबी अर्पण करते हुए पीएनजी पाइपलाइन समेत अत्याधुनिक आवासी सुविधाओं की प्रशंसा की| साथ ही गुजरात में पीएमएवाय समेत हाउसिंग प्रोजेक्ट क्षेत्र की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया| आवास लोकार्पण के अवसर पर 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के संकल्प को गुजरात में साकार करने का रोडमेप दर्शाता प्रेजन्टेशन राष्ट्रपति के समक्ष पेश किया गया| प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत भावनगर में नवनिर्मित आवासों में दो रूम, वॉश एरिया, रसोई घर, शौचालय और बाथरूम की सुविधा के अलावा पीएनजी गैस पाइपलाइन का कनैक्शन भी लाभार्थियों को दिया गया है| इतना ही नहीं लिफ्ट, फायर सेफ्टी, कॉम्युनिटी होल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, स्ट्रीट लाइट और पक्की सड़क जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं| गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 8.24 लाख जितने आवास मंजूर किए गए हैं| जिसमें 5.53 लाख जितने आवास का काम पूर्ण हो चुका है और शेष आवास के निर्माण कार्य प्रगति पर है| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवनिर्मित आवास-योजना की तकती का अनावरण और आवास ब्लॉक का लाल फीता काटकर आवास प्रकल्प का उदघाटन किया| इस अवसर पर राष्ट्रपति की धर्मपत्नी सविता कोविंद के अलावा राज्य के शिक्षा मंत्री जीतुभाई वाघाणी, सांसद डॉ. भारतीबेन शियाल, भावनगर की महापौर कीर्तिबाला धाणीधारिया, विधायक विभावरीबेन दवे, जिला कलेक्टर योगेश निरगुडी, जिला विकास अधिकारी डॉ. प्रशांत जिलोवा समेत अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे|