केरल में फिर मंडराया बारिश का संकट, कई जिलों में चार दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली । कुछ हफ्तों पहले भारी बारिश से तबाही झेलने वाले केरल पर एक बार फिर से बारिश का संकट मंडरा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में इस दक्षिणी राज्य के दक्षिण मध्य जिलों में बाढ़ आने और कई जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अनेक लोग घायल हुए थे। इस खौफनाक मंजर को लोग अब तक भूले नहीं हैं कि एक बार फिर बारिश का संकट आ खड़ा हुआ है।
मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अपने बयान में बताया है कि राज्य के अनेक जिलों में चार दिन तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
जिन छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वे पतनमिथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, अलापुझा, कोल्लम, इडुक्की और कोट्टायम हैं। इडुक्की में एक बार फिर बाढ़ की आशंका पैदा हो गई है, इसलिए इडुक्की में मुलापेरियार डैम के 27 किमी क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है। लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। इनके लिए प्रशासन ने छह कैंप लगाए हैं।
इससे पहले शुक्रवार को केरल के दक्षिणी जिलों में तेज बारिश हुई, जिसके बाद कई निचले इलाको में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार त्रिशूर, कोझीकोड, मलप्पुरम और वायनाड में बारिश का क्रम आगे भी जारी रहेगा। आईएमडी ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश के बाद वाहन बह जाने की भी खबरें सामने आई है।
दस दिन पहले केरल के दक्षिण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद इडुक्की में 83 राहत शिविर कैंप लगाए गए थे। राज्य में भारी संख्या में एनडीआरएफ बलों को भी तैनात किया गया था। भूस्खलने के बाद राहत कार्य में सेना के जवानों को राज्य में भेजा गया था। लोग अभी बाढ़ का वह खौफनाक मंजर भूले नहीं कि एक बार फिर राज्य में तेज बारिश का खतरा पैदा हो गया है।