:: ऑनलाइन आवेदन शुरू ::
इन्दौर । भारत के मुसलमानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बर है कि सेंट्रल हज कमेटी ने हज 2022 का ऐलान कर दिया है। इन्दौर के हज सोशल वर्कर मोहम्मद शाहिद नूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हज के लिए ऑनलाइन फॉर्म 1 नवंबर से जमा करना शुरू हो गए हैं। हज के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी 31 जनवरी, 2022 है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हज प्रक्रिया सौ फीसद डिजिटल / ऑनलाइन होगी। हज मोबाइल ऐप को अपग्रेड किया गया है। हज के लिए आवेदन ऑनलाइन और आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘हज मोबाइल एप’ के जरिए भी किए जा सकते हैं। इस बार हज ज़ायरीन देश में तैयार किए गए सामान को लेकर जरूरी हज यात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले सऊदी अरब में हज ज़ायरीन विदेशी करंसी में चादर, तकिए, तौलिये, छतरियां और अन्य सामान खरीदते थे। भारत में ये सामान करीब 50 फीसदी कम कीमत पर उपलब्ध होगा। साथ ही यह विदेशी और ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देगा। ये सभी सामान हज यात्रियों को उनके निर्धारित आरोहण स्थलों पर दिए जाएंगे। हज के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया कोरोना वैक्सीन की खुराक और हज 2022 के दौरान भारत और सऊदी अरब की सरकारों द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल, नियमों और मापदंडों दोनों के तहत की जाएगी। अहमदाबाद, बैंगलोर, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर सहित हज 2022 के लिए 21 के बजाय 10 आरोहण बिंदु निर्धारित किए गए हैं।
इन्दौर के हज सोशल वर्कर मोहम्मद शाहिद नूरी ने बताया सभी हज जायरीनों को डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड, ई-मसीहा चिकित्सा सुविधाएं, भारत में ई-सामान टैगिंग प्रदान की जाएगी। जो मक्का-मदीना में रहने के लिए भवन/परिवहन की जानकारी प्रदान करेगी। भारत और सऊदी अरब में हज 2022 के लिए हज यात्रियों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।