32 सौ किमी लंबी नहरें रबी फसल सिंचाई को तैयार

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
भोपाल । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा और निर्देश के अनुरूप चंबल की लगभग 3200 किमी लंबी क्षेत्र में फैली नहर को रबी फसल की सिंचाई के लिए पुनः तैयार कर लिया गया है। जल संसाधन विभाग ने लगातार काम करते हुए 2 माह से भी कम समय में अति वर्षा और ज्यादा पानी के कारण क्षति ग्रस्त नहरों को आज चालू कर दिया गया है।
मंत्री श्री सिलावट ने विभाग की समीक्षा बैठक में बताया गया कि चंबल लहरों को आज पूरी तरह दुरुस्त कर पानी की सप्लाई चालू कर दी गई है इससे किसानों को रबी सीजन में पर्याप्त पानी उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अमला किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम करे और जनजाति क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ काम पूरे किए जाए। लम्बित परियोजना को पूर्ण करने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारी माह में दो बार अवश्य निरीक्षण करने जाए।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा की इस प्रकार के कामों से देश में प्रदेश की छवि बेहतर होती है किसानों में यह सकारात्मक संदेश जाता है कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए असंभव काम को भी संभव कर रही है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा ने कहा वर्ष 21 – 22 में कोरोना के बाद भी एक लाख 72 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त क्षमता को बढ़ाया गया है। सागर, इंदौरऔर जबलपुर संभाग में कम वर्षा के बाद भी बेहतर प्रबंधन के द्वारा एक लाख हैक्टेयर में अतिरिक क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा। बैठक में ईएनसी श्री डावर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।