जबलपुर, । अति प्राचीन श्री मां महालक्ष्मी शक्तिपीठ पचमठा मंदिर आधारताल तालाब के बाजू स्थापित महालक्ष्मी मंदिर दीपावली के दिन विशेष रूप से पूरी रात्रि भर खुला रहता है और सभी श्रृध्दालु और माता महालक्ष्मी के आराधक, श्रीसूक्त, महालक्ष्म्यष्टक और विशिष्ट तांत्रिक, मंत्रिक अनुष्ठान पूजन करते है।
दीपावली महोत्सव मे ५ दिवसीय अष्ट महालक्ष्मी, नारायण, कुबेर जी का विशेष पूजन किया जा रहा है, इसमें की १००८ श्री सूक्त ,लक्ष्मी सूक्त कनकधारा पुरुष सूक्त ,लक्ष्मी सहस्त्रनाम ,ललिता सहस्रनाम के पाठ व जप किया जा रहा है ।
लक्ष्मी मंदिर पचमठा मंदिर अधारताल के आचार्य कपिल कृष्ण महाराज के पावन सनिध्य मे निरंतर पूजन अर्चन चल रहा है।