मुंबई, । महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख के मामलों पर मंगलवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के बाद अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया. आपको बता दें कि अनिल देशमुख प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत सोमवार देर रात गिरफ्तार किए गए. यानि दिवाली से पहले देशमुख गिरफ्तार हुए और दिवाली के बात तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. अनिल देशमुख से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस की यह सुनवाई दोपहर 12.30 बजे से शुरू हुई जो 4.15 बजे तक चली. इससे पहले मंगलवार को अनिल देशमुख को लेकर ईडी केअधिकारी कोर्ट पहुंचे. ईडी के जॉइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार कोर्ट में देशमुख को लेकर दाखिल हुए. ईडी के वकील हितेने वेनेगावकर ने कोर्ट से देशमुख के 14 दिनों के रिमांड की अपील की थी लेकिन न्यायधीश पी.बी.जाधव ने अनिल देशमुख को 4 दिनों की कस्टडी में भेज दिया. ईडी की ओर से हितेन वेनेगावकर ने कहा कि अनिल देशमुख पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सवालों का जवाब देने में टालमटोल कर हे हैं. लेकिन अनिल देशमुख के वकील ने ईडी द्वारा रिमांड मांगे जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख ने ईडी की जांच में सहयोग दिया है. आगे भी जांच और पूछताछ में सहयोग देने के लिए तैयार हैं. ईडी ने अब तक अनिल देशमुख को आरोपी नहीं बनाया है. इसके बावजूद अनिल देशमुख को गैरकानूनी तरीके से अरेस्ट किया गया. यानी साफ है कि देशमुख आरोपी नहीं हैं बल्कि उन्हें संदिग्ध के तौर पर अरेस्ट किया गया है. ऐसे में अनिल देशमुख के वकीलों ने उनकी उम्र का हवाला दिया गया. कहा गया कि अनिल देशमुख की उम्र 71 साल है. उनकी तबीयत खराब रहा करती है. ऐसे में कोर्ट से घर का खाना और एक निजी सहायक रखने की मांग की गई. साथ ही परिवार के लोगों से मिलने की इजाजत भी मांगी गई. कोर्ट ने इनमें से कुछ मांगें मान लीं. यानी अनिल देशमुख को घर का खाना मिलेगा. पूछताछ के वक्त उन्हें अपने वकील और सहायक के साथ हाजिर होने की सुविधा होगी.
- 12 घंटे से अधिक देर तक पूछताछ, सोमवार देर रात हुए थे गिरफ्तार
ईडी द्वारा सोमवार देर रात को जबरन वसूली रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद अनिल देशमुख को रात 12.30 बजे गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने ये जानकारी देत हुए बताया कि 71 साल के अनिल देशमुख को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.सोमवार को अनिल देशमुख दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय में अपने वकील और अपने सहयोगियों के साथ सुबह करीब 11:40 बजे पहुंचे और बीच में कुछ ब्रेक के साथ उनसे रात एक बजे तक पूछताछ की गई.