दिवाली से पहले बाजार में रौनक

मुंबई, । कोरोना संक्रमण के कम होते ही इस साल दिवाली पर्व को लेकर बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. दीपावली पर्व के स्वागत में जहां लोग घरों में सफाई सहित अन्य तैयारियों में जुटे हैं, वहीं बाजार भी सज गए हैं। इस बार लोगों में स्वदेशी सामानों के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसमें मिट्टी के दीपक, छोटे आकर्षक मंदिर, अटड़ी, दिवाली, पैंâसी दीये, पंचमुखी दीये, भगवान गणेश, मां लक्ष्मी की मूर्तियां, स्टैंडवाले दीये, लालटेन, रंगोली, दीपक सहित लड़ियां भी शामिल हैं। वहीं घर को सजाने के लिए विभिन्न तरह की देसी सजावट के सामान भी बाजार में मिल रहे हैं। यानि दीपावली के सामानों से बाजार पूरी तरह से पटे पड़े हैं। खरीददारी का चंद दिन होने के कारण मुंबई समेत आस-पास के शहरों में लोग खरीदारी के लिए बाजारों में आ रहे हैं. उपभोक्ताओं के प्रतिसाद से पिछले कई महीनों से कोरोना के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों में खुशी और उत्साह का माहौल दिख रहा है। दरअसल दीपावली का त्योहार बस एक दिन दूर है और इस मौके पर हर तरह के कपड़े, मिट्टी के बर्तन, पेंट, रंगोली, आकाश कंदिल, सजावटी सामान, तोरन के साथ बाजार सजा है। इन सामानों को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। ऑफिस कर्मचारियों को देर से बोनस मिलने के कारण मार्केट में अब ज्यादा भीड़ उमड़ी है। साथ ही कपड़ा बाजार में भी तेजी देखी जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले कुछ दिनों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है।