संकेत और अनुराधा की ‘बर्फीली’ परफॉर्मेंस

 इंडियाज़ बेस्ट डांसर के इस वीकेंड शो के ग्रैंड प्रीमियर के अवसर पर टॉप 12 फाइनलिस्ट्स में से एक संकेत गांवकर अपनी कोरियोग्राफर अनुराधा के साथ बर्फ की सिल्ली पर एक अद्भुत परफॉर्मेंस देंगे! 

फिल्म ‘फना’ के गाने ‘मेरे हाथ में तेरा हाथ हो’ पर किए गए इस जोरदार डांस एक्ट को देखने के बाद जज – मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर ने बहुत उम्दा प्रतिक्रियाएं दीं। टेरेंस लुइस ने तो इसे ‘चुम्मेश्वरी परफॉर्मेंस’ तक कह दिया! संकेत ने बताया था कि उनके पिता कैंसर के मरीज हैं और उन्हें उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। ऐसे में जजों ने अपनी तरफ से हर तरह से उनकी मदद की थी और संकेत ने भी उनकी दरियादिली के प्रति दिल से आभार जताया था। इतना ही नहीं, शो के होस्ट मनीष पॉल ने तो यहां तक घोषणा कर दी कि उन्होंने सोफे पर एक जगह सिर्फ और सिर्फ संकेत के पिता के लिए रिज़र्व रखी है! अनुराधा ने संकेत को अपना समर्थन देते हुए बताया कि संकेत ग्रैंड प्रीमियर के लिए कुछ अनोखा और असाधारण करना चाहते थे! इसलिए उन्होंने बर्फ की सिल्ली पर परफॉर्म करने का चैलेंज लिया ।