स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी में हिम्मत सिंह की कहानी पर यह एक्शन से पूर्ण सीरीज़ 12 नवंबर को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही हैअपनी तरह की इस पहली प्रीक्वेल सीरीज़ की आकर्षक कहानी दर्शकों को अतीत में ले जाकर दिखाएगी कि एजेंट हिम्मत सिंह का निर्माण कैसे हुआ। एक्शन से भरपूर इस कड़ी में दिखाया जाएगा कि उन्होंने किस प्रकार राजनीति, अफसरशाही और हनी ट्रैपिंग के बीच से अपना रास्ता तैयार किया। अपने पिछले किरदारों द्वारा भरपूर मनोरंजन करने वाले प्रसिद्ध कलाकार, विनय पाठक स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी में अब्बास की भूमिका निभा रहे हैं।
सीरीज़ में अपने किरदार के बारे में अभिनेता, विनय पाठक ने कहा, ‘‘शुरुआत में अब्बास का किरदार इस तरह से नहीं सोचा गया था। जब पहला ड्राफ्ट लिखा गया, तब मेरे और नीरज के विचार अलग थे। उस समय किन्हीं कारणों से यह मुझे बस ठीक-ठीक लगता था, लेकिन जिस तरह से अब्बास उभरकर आया, वह मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि उसे वैसा ही लिखा गया, जैसा वह उभरकर आया।