शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्से’ अपनी सकारात्मक, हल्के-फुल्के अंदाज वाली प्रासंगिक कहानी के कारण जल्द ही भारत का सबसे चहेता शो बन गया है।सुमीत राघवन ने कहा, “दिवाली साल के उन कुछ एक मौकों में से एक है, जब सभी लोग मिलकर जश्न मनाते हैं और काम तथा अन्य तनावों से दूर हो जाते हैं। दिवाली पार्टी हर किसी के लिये एक परफेक्ट मौका था कि सही शॉट या डायलॉग की चिंता किये बिना सभी एक-दूसरे से जुड़ सकें। वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं परिवा प्रणति ने कहा, “दिवाली का एक बड़ा हिस्सा और एक महत्वपूर्ण पहलू है एकजुटता का उत्सव मनाना, जिन लोगों से हम प्यार करते हैं, उन्हें बदले में कुछ लौटाना और अपना आभार जताना।