नोटबंदी के बाद अरमान ने विपत्तियों को अवसरों में बदला

डिज़्नी+ हॉटस्टार  आगामी कॉमिक केपर, कैश  में एक नौसिखिये उद्यमी की दिलचस्प कहानी दिखाने वाला है, जो बिज़नेस के अनेक विचारों के साथ कुछ बड़ा करने और उड़ान भरने का इंतजार कर रहा है। इसमें प्रतिभाशाली कलाकार अमोल पाराशर, स्मृति कायरा, केविन दवे, स्वानंद किरकिरे और गुलशन ग्रोवर  मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की रोचक कहानी बुनते हुए रिषभ सेठ, अर्श सेठ, और विशेष भट्ट यह कहानी अरमान की नजर से दिखा रहे हैं, जो पाँच करोड़ रु. को ठिकाने लगाने के जाल में फंस जाता है, जिसमें अनेक सहयोगी उसकी मदद करने को तैयार हैं। 

भारत की 90 फीसदी मुद्रा बेकार व शून्य हो जाने की घोषणा किए जाने के बाद, अरमान और उसके जैसे अन्य लोगों को अपने काले धन को सफेद बनाने के इच्छुक लोगों की ओर से एक असामान्य अवसर मिलता है। विशेष भट्ट द्वारा निर्मित और रिषभ सेठ द्वारा निर्देशित, कैश  एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें कॉमेडी, ड्रामा और सस्पेंस के साथ एक बड़ा बिज़नेसमैन बनने के लिए अरमान की किस्मत और नियति की कहानी दिखाई गई है।