पंखुड़ी ने करिश्‍मा और बच्‍चे को बचाया

शो ‘मैडम सर’ में  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफिसर मीरा (पंखुड़ी अवस्‍थी) के आने से महिला पुलिस थाना ज्‍यादा मजबूत होने जा रहा है। मीरा के अपने अलग तरीके हैं, जो बड़ी हलचल पैदा करेंगे। 

पंखुड़ी अवस्‍थी ने कहा, “मैडम सर’ के सेट पर अपने पहले सीन की शूटिंग का अनुभव मेरे लिये किसी एडवेंचर से कम नहीं था। मुझे एक्‍शन सीन हमेशा से पसंद रहे हैं और अपने पहले सीक्‍वेंस के दौरान मुझे आग में जल रही एक बिल्डिंग से सब-इंस्‍पेक्‍टर करिश्‍मा सिंह और एक बच्‍चे को बचाना था और उन्‍हें अपने कंधों पर ले जाना था, जो एक चुनौती थी। प्‍लान तो डमी को यूज करने का था, लेकिन मैंने सोचा कि क्‍यों न मैं ही कोशिश करूं? मैंने खुद ही वह स्‍टंट किया, बच्‍चे को एक कंधे पर और युक्ति को दूसरे कंधे पर उठाया और मुझे लगा जैसे मेरे अंदर एक सुपरहीरो जैसी ताकत आ गई है, और यह बात मेरे किरदार मीरा से भी बहुत मेल खाती है।