बॉलीवुड की युवा स्टार, भूमि पेडनेकर इस बात से बेहद रोमांचित हैं कि महामारी के असर में कमी नज़र आने के बाद थिएटर बिजनेस ने जबरदस्त तरीके से वापसी की है। 2022 में भूमि की पांच बैक-टू-बैक फ़िल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं, और उन्हें लगता है कि सिनेमाघरों में दर्शकों की वापसी सही मायने में फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे अच्छी बात है, क्योंकि महामारी की वजह से यह इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई थी।
भूमि अनुभव सिन्हा की फ़िल्म ‘भीड़’, राजकुमार राव के साथ ‘बधाई दो’, शशांक खेतान की गोविंदा नाम मेरा और अक्षय कुमार और आनंद एल राय की रक्षा बंधन में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाली हैं। “मैं इन फ़िल्मों को लेकर सचमुच बेहद एक्साइटेड हूं, और मुझे इस बात की खुशी है कि महामारी कम होने के बाद इस दिवाली पर थिएटर बिजनेस काफी शानदार रहा है। यह फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छी ख़बर है जिसे कोविड-19 की वजह से बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। लोग अच्छी फ़िल्में देखना चाहते हैं और सूर्यवंशी की सफलता इस बात को साबित करती है। मुझे शुरू से ही यकीन था कि लोग सिनेमाघरों में दोबारा वापस आएंगे, और लोग अब सिनेमाघर जाने में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।