भोपाल । प्रख्यात गांधीवादी विचारक एवं समाज सेवी डॉ.एस. एन सुब्बराव का अस्थी कलश यात्रा आज , 13/11/2021 को गांधी भवन, पॉलिटेक्निक चौराहे , भोपाल पहुँची। शाम 4.30 बजे इस महान आत्मा की शांती के लिए सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। इस पुण्य आत्मा के लिए सर्व धर्म सदभावना मंच के पदाधिकारी फादर डॉ आनंद मुट्नगल, पण्डित महेंद्र शर्मा, अनीस, दयाराम नामदेव, भंते शाक्य पुत्र सागर, प्रोफेसर डॉ मनोज जैन ने अनंत जीवन के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की। सबने एक मत होकर कहा कि डॉ. सुब्बाराव की विचारधारा लाखों लोगों को प्रवाभित करती रहेंगी। कल सुबह अस्ति कलश यात्रा गांधी भवन से होशंगाबाद जाएगी। इस प्रार्थना सभा का आयोजन गाँधी भवन, एकता परिषद एवं सर्व धर्म सदभावना मंच के द्वारा गया। उनके कई अनुयायीगणों ने प्रार्थना सभा मे भाग लिया।