महूगांव नगर परिषद क्षेत्र में शासकीय भूमि पर 15 वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाया गया

इन्दौर । महू एसडीएम अक्षत जैन ने बताया है कि कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में महूगांव नगर परिषद, पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा 17 नवम्बर 2021 को संयुक्त कार्यवाही करते हुये प्रजापति मोहल्ला, धारनाका में स्थित शासकीय आबादी भूमि पर 15 वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकर्ता मोहनलाल प्रजापति ने प्रजापति मोहल्ला में स्थित शासकीय आबादी भूमि पर अवैधानिक तरीक़े से लगभग दो हजार वर्गफ़ीट पर मकान एवं दुकान बना कर पिछले 15 वर्ष से अतिक्रमण कर रखा था। इस अतिक्रमण के कारण यातायात भी अवरुद्ध हो रहा था, जिससे आमजन को परेशानियाँ का सामना करना पड़ता था। वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इन्दौर खंडपीठ द्वारा यह आदेश पारित किया गया था कि मोहनलाल प्रजापति ने भूमि पर अतिक्रमण किया है एवं नगर परिषद को इसे हटाने हेतु संपूर्ण अधिकार है। इस आदेश के उपरांत नगर परिषद द्वारा अतिक्रमणकर्ता को अपना मकान एवं दुकान ख़ाली करने हेतु अनेक सूचनाएँ दी गयी, जिसके उपरांत भी अतिक्रमणकर्ता द्वारा अपना समान नहीं हटाया गया। इस कारण महूगांव नगर परिषद, पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा आज संयुक्त कार्रवाई कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। भूमि का बाज़ार मूल्य लगभग 50 लाख रूपये है।