कोहली और टीम प्रबंधन को आर अश्विन ने दिखाया आइना, वापसी के बाद किया शानदार प्रदर्शन 5 मैच में 9 विकेट ले चुके

रांची। आर अश्विन ने टी-20 इंटरनेशनल में अपनी वापसी को सही साबित करके दिखाया है।दूसरे टी20 में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट झटका।पहले टी-20 मैच में भी ऑफ स्पिनर ने कमाल की गेंदबाजी कर 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे।विराट कोहली की कप्तानी में अश्विन को टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका कम मिला।जुलाई 2017 के बाद से वे टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।
अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप में 4 साल बाद टी20 इंटरनेशनल में मौका मिला था।हालांकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला था।उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर 2 विकेट, स्कॉटलैंड के खिलाफ 29 रन देकर एक विकेट और नामीबिया के खिलाफ 20 रन देकर 3 विकेट लिए थे। यानी वे वापसी के बाद 5 मैच में 9 विकेट ले चुके हैं।इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6 से कम की रही है, जो टी20 के लिहाज से बेहद शानदार है।वे इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार लगातार 5 टी20 मैच में विकेट लेने में सफल हुए हैं।अश्विन का ओवरऑल टी-20 का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।वे 262 पारियों में 264 विकेट ले चुके हैं।इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.92 की रही है, जो अच्छी है।वे 4 बार 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।8 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।उनके टी20 इंटरनेशनल के 51 मैच में 61 विकेट झटक चुके हैं। इकोनॉमी 6.80 की है।