धार । कार्तिक पुर्णिमा पर आहु पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पर भगवान संभव नाथ जी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने के लिए भक्तो की भीड़ उम्र पडी सुबह से यात्रीयो का ता ता लगा रहा जो देर रात तक चलता रहा एसी मान्यता है की आज के दिन भगवान संभव नाथ जी का जो सच्चे मन से पुजा पाठ और दान करता है उसे मनोवांछित फल प्राप्त होता है संकट से रक्षा भी होती है असंभव काम भी संभवनाथ भगवान पूरे करते हैं इस अवसर पर रक्षा मंत्र के साथ विशेष विशेष शांति धारा के बाद संकट हरण श्री पार्श्वनाथ महामंडल विधान का पूजन हुआ जिसका लाभ देवास के श्री सुभाष चंद जी लोकेंद्र जी को प्राप्त हुआ मानव कल्याण और विश्व शांति हेतु हवन प्रीति वाला योगेंद्र जैन बैंक वाले ने किया श्री जी की महा आरती हेमंत जैन प्रीतम जैन पारस गंगवाल परिवार ने की धार्मिक क्रियाएं पंडित उपदेश जैन सुशीला जैन पदमा जैन ने कराई यात्रियों का बहू मान समिति के अध्यक्ष पवन जैन गंगवाल हुकम कासलीवाल ने किया शांतिलाल गिरनीबाई ट्रस्ट की ओर से स्वल्पाहार कराया।