लहरें

*****                              

लहरों की डर से साहिल पर कब तक खड़े रहोगे तुम ! 

तैराकी का हुनर है तो नदी पार कर दिखाओ तुम !! 

**************

यक़ीन होता है जिनको अपनी तैराकी के हुनर पर ! 

वो किसी को नदी में डूबते साहिल पर खड़े देख नहीं सकते !! 

******************

समंदर की तेज लहरें दिखाती हैं ख़ौफ़ अपना !

ख़ौफ़ की ज़द में आए तो परिणाम अच्छा नहीं !! 

******************

समंदर की तेज लहरों से दूर रहना ही अच्छा है ! 

लहरों के थपेड़े घायल कर दूर हो जाएंगे तुमसे !!

******************

शौक़ है उसको समंदर की लहरें देखने का ! 

लहरों के थपेड़ों से कभी वास्ता नहीं रहा !! 

******************

मैं कैसे कहूं कि दोस्ती निभेगी हमारी तुमसे !

समंदर से डर है मुझे तुम लहरों से खेलते हो !! 

******************

मेरी कश्ती मंज़िल तक का सफ़र करेगी कैसे ! 

लहर देखकर ही डगमगा जाती है कश्ती मेरी !! 

*तारकेश्वर मिश्रअंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

संपर्क सूत्र – 9450489518