कीटनाशक दुकान में क्राइम ब्रांच का छापा

लाखों की प्रतिबंधित कीटनाशक दवाइयां जब्त
जबलपुर, । क्राइम ब्रांच टीम ने कल मुखबिर की सूचना पर कृषि उपज मंडी गेट नं. १ स्थित एक कीटनाशक दवा दुकान में दबिश देकर प्रतिबंधित कीटनाशक दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। उक्त दवाइयां बिना लाइसेंस के बेची जा रही थी। कीटनाशक दवाइयों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। आरोपी दुकानदार के खिलाफ कृषि वैज्ञानिक अधिकारी के प्रतिवेदन पर विजनगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। विजयनगर पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच को कल मुखबिर से सूचना मिली कि कृषि उपज मंडी गेट नं. १ स्थित चौधरी क्रॉप केवट का संचालक बिना लाइसेंस कीटनाशक दवाइयां बेच रहा है। क्राइम ब्रांच टीम व कृषि विभाग की टीम ने मौके पर दबिश ही तो वहां दुकान संचालक सुरेन्द्र जैन मिला। दुकान में मौजूद स्टाक खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा की बिक्री के लाइसेंस के संबंध में पूछताछ करने पर सुरेन्द्र जैन ने खाद बीज का लाइसेंस प्रस्तुत किया लेकिन दुकान में मिली १९ कार्टून १८ लाख की कोराजन कीटनाशक दवा के संबंध में दुकानदार लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इसके अलावा दुकान में भारी मात्रा में लाखों की प्रतिबंधित कीटनाशक दवा नोवान व ग्लाइकोजेट रखी मिली। कृषि विभाग के अधिकारियों ने कीटनाशक दवाइयों की सेम्पलिंग कर जब्ती बनाई।