मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में यह बढ़त दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में उछाल से आयी है हालांकि दुनिया भर के बाजारों से नकारात्मक संकेत मिले थे। कोरोना वायरस के नये संस्करण ओमीक्रॉन के मामलों को देखते हुए भी निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। इससे भी बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 153.43 अंक करीब 0.27 फीसदी की तेजी के साथ ही 57,260.58 अंक पर बंद हुआ हालांकि शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंक से भी अधिक नीचे आ गया था। वहीं पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.50 अंक तकरीबन 0.16 फीसदी की तेजी के साथ ही 17,053.95 अंक पर बंद हुआ।
जियो के प्रीपेड मोबाइल फोन की शुल्क दरें बढ़ाने की घोषणा के बाद से ही कंपनी का शेयर 1.26 फीसदी चढ़ा। भारती एयरटेल ने पहले ही शुल्क बढ़ा दिया था। उसके शेयरों में भी तेजी आयी है। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के शुल्क दरों में वृद्धि से दूरसंचार कंपनियों की हालत बेहतर होगी। सेंसेक्स के शेयरों में कोटक बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.92 फीसदी बढ़त आई है। वहीं एक ऐसी भी रिपोर्ट आई है कि एलआईसी निजी क्षेत्र के इस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 10 फीसदी करेगा। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयरों में उछाल रहा जबकि सन फार्मा, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, बजाज ऑटो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर गिरे हैं।